Saturday, March 17, 2012

शीर्ष पर पहुंचकर संन्यास, स्वार्थी सोच: तेंदुलकर

शीर्ष पर पहुंचकर संन्यास, स्वार्थी सोच: तेंदुलकर 

Saturday, 17 March 2012 16:59

मीरपुर, 17 मार्च (एजेंसी) अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक बना चुके भारत के चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और उनका मानना है कि शीर्ष पर पहुंचकर संन्यास की बात करना 'स्वार्थपूर्ण सोच' है ।

पिछले दो दशक से अधिक समय से खेल रहे 38 बरस के सचिन का इरादा अभी खेल को अलविदा कहने का नहीं है ।
तेंदुलकर ने 'टाइम्स नाउ' से कहा ,'' मेरा मानना है कि जब तक मैं भारतीय टीम को योगदान दे सकता हूं , मुझे खेलते रहना चाहिये । यह काफी स्वार्थी सोच है कि शीर्ष पर पहुंचकर संन्यास ले लेना चाहिये ।''
उन्होंने कहा ,'' जब आप शीर्ष पर हैं, तभी देश को आपकी सेवाओं 

की जरूरत है । जब मुझे लगेगा कि मैं देश के लिये कुछ नहीं कर पा रहा हूं तो खुद ही संन्यास ले लूंगा , किसी के कहने से नहीं ।''

तेंदुलकर ने कहा कि सौवें शतक को लेकर बनी हाइप से निपटना काफी मुश्किल था । 
उन्होंने कहा ,'' अब मैं राहत महसूस कर रहा हूं । मैने 99वां शतक विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था । विश्व कप के दौरान या उसके बाद मीडिया ने मेरे 100वें शतक के बारे में नहीं बोला ।''
उन्होंने कहा ,'' मैं वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सका और ऐसी अटकलें लगने लगी कि मैं लार्ड्स पर सौवां शतक बनाना चाहता हूं लेकिन आपके चाहने से शतक नहीं बनते ।''

 

1 comment: